मंगल द्वारा विवाह में बाधा/रुकावट हटाने के उपाय •आठ की संख्या में मीठी रोटियाँ बनाए जो सिर्फ एक ओर से सिंकी हो,उसे भूरे रंग के श्वान को खिला दें| •विवाह उम्र के लड़का/लड़की के बिस्तर के नीचे गंदगी अथवा कबाड़ न रखें| •गुरुवार के दिन गाय को दो रोटी के ऊपर गुड़ रख कर खिलाएँ।