बाबा का ढाबा जो आज इतना मशहुर है, उसको गौरव वासन ने ही प्रमोट किया है। परंतु गौरव वासन अभी इसी के चक्कर में फंस गए है। मामला पैसों का है जिसकी वजह से गौरव पर आईपीसी की धारा 420 के तहत FIR हो गया है। मालूम हो कि गौरव जो कि एक फूड ब्लॉगर है और अपना यू-ट्यूबर भी चलाते है।