शादी के 6 दिन बाद... तिरंगे में लिपटकर लौटा विनय।
26 वर्षीय नौसेना अधिकारी Lieutenant Vinay Narwal, जिन्होंने 16 अप्रैल को विवाह किया था, 22 अप्रैल को Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए। हनीमून पर गए इस नवविवाहित जोड़े की खुशियाँ आतंकियों की गोलियों ने छीन लीं। यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं था, यह पूरे देश के दिल पर वार था। 📽️ पूरी कहानी जानें और साझा करें — ताकि विनय की शहादत व्यर्थ न जाए। #PahalgamAttack #Pahalgam #VinayNarwal #IndianNavy #Shaheed #Newsest #JammuKashmir #KashmirTerror #IndiaMourns
भारत माँ के वीर सपूत शहीद पंडित राम प्रसाद 'बिस्मिल' जी की जन्मजयंती पर उन्हें सादर नमन।
“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।” देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारी शहीद रामप्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर उन्हे सादर नमन। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी क्षत्रिय (तोमर) थे 'पंडित' उन्हें लेखक और अत्यधिक शिक्षित होने के चलते उपनाम मिला था। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रांतिकारी धारा के प्रमुख सेनानी के रुप में उनका कार्य सच्ची देशभक्ति का प्रतीक है।
National Panchayati Raj Day
न्यूज़ेस्ट की ओर से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर उन लाखों ग्रामीण नेतृत्वकर्ताओं को नमन, जो जमीनी लोकतंत्र की नींव हैं। 24 अप्रैल सिर्फ़ एक तारीख़ नहीं, यह स्थानीय स्वशासन, भागीदारी और सशक्तिकरण का प्रतीक है। गाँवों की आवाज़ जब फैसलों में बदलती है, तभी असली विकास होता है। पंचायती राज सिर्फ़ शासन नहीं, विश्वास है - जनता के प्रति, ज़िम्मेदारी के प्रति। आइए, इस दिन हम सम्मान करें उन लोगों का, जो हर दिन अपने गाँव को, और इस देश को बेहतर बनाने में लगे हैं। #PanchayatiRajDay #GrassrootsDemocracy #RuralLeadership #NewsestSalutes #Newsest