
Save
Article from
mygknotes.com
संसदीय शब्दावली (Parliamentary Terms) PDF
संसद से संबन्धित शब्दावली 1. धर्म निरपेक्ष ►-जहां धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता तथा सभी धर्मों को समान रूप से देखा जाता है । 2. लोकतंत्र ►-सरकार को सारी शक्तियां जनता से प्राप्त होती हैं । शासकों का चुनाव जनता द्वारा किया जाता है । दूसरे रूप में कह सकते हैं कि लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए है । 3. समाजवाद ►-ऐसी व्यवस्था जिसमें उत्पादन और वितरण का स्वामित्व राज्य के नियंत्रण में रहता है ।
My Gk Notes
25k followers