marriage
#breakingnews एडवोकेट ने दहेज-मुक्त विवाह करके दिया समाज को अनोखा संदेश... फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश। रविवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नामदान केन्द्र शिकोहाबाद में संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में एक एडवोकेट ने सादगी पूर्ण तरीके से दहेज मुक्त विवाह किया। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट राहुल दास, S/o श्री नेत्रपाल सिंह जिला फर्रुखाबाद संग ऋचा दासी D/o संतोष दास जिला मैनपुरी वालों के साथ विवाह रचाया। इसमें संत रामपाल जी की शिक्षाओं के अनुरूप एक सादगीपूर्ण दहेज-मुक्त विवाह मात्र 17 मिनट में गुरुवाणी से संपन्न हुआ, इस विवाह समारोह में किसी भी प्रकार का आडंबर जैसे डीजे, नाच गाना आदि नहीं था। इस विवाह में कुछ खास चंद लोग ही शामिल किए गए। जिससे आम लोग भी सीख लें। यह विवाह कार्यक्रम अत्यधिक सादगी और शुद्धता के साथ आयोजित किया गया!